कोटा के ट्यूर ऑपरेटर्स ने हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के कोटा में आयोजन को ऐतिहासिक बताया

0
66

सभी ट्यूर ऑपरेटर्स इस आयोजन में होटल फेडरेशन के साथ पूरी भागीदारी निभाएंगे

कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों की बैठक छावनी स्थित होटल पर संपन्न हुई। जिसमें कोटा के समस्त ट्यूर ऑपरेटर ने भी भाग लिया।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया मुख्य सलाहकार एवं अनिल मूंदड़ा ने बताया कि इस बैठक में नीरज भटनागर, निलेश पाराशर, आलोक सेठी, संदीप कोठारी, जितेश कंजोलिया, सिद्धार्थ विजय, वीरेंद्र विजय, नितिन भटनागर सहित कई ट्यूर ऑपरेटर्स ने भाग लिया।

इस अवसर पर कोटा के प्रमुख ट्यूर ऑपरेटर निलेश पाराशर ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन से हाड़ोती राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर आ जाएगी। उनके पास देशभर के टयूर ऑपरेटर्स की सूचियां उपलब्ध है।

सभी ट्यूर एजेंसीज की मेल आईडी और वेबसाइट भी है। साथ ही देश के प्रमुख महानगरों में होने वाले रोड शो और ट्रेवल मार्ट में उनकी संपूर्ण भागीदारी रहेगी। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्च को सफल बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

साथ ही कोटा में आने वाले पर्यटकों के लिए आइटनरी एवं प्लान देश के ट्यूर ऑपरेटर्स के साथ मिलकर बनाएंगे। जिससे हाड़ोती की पर्यटन आरटनरी को देश के अन्य भागों से जोड़ा जा सके।

कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने सभी ट्यूर ऑपरेटरों से आग्रह किया कि वह अपने ट्यूर पैकेज में हाड़ोती की आकर्षण आइटनरी बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार प्रचार करें। बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आतिथ्य सत्कार एवं हाड़ोती के पर्यटन भ्रमण में किसी भी प्रकार की कोई नई कमी नहीं आने देंगे।

उन्होंने कहा कि हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए सभी ट्यूर ऑपरेटर्स निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसलिए उन सभी का दुपट्टा माला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी भागीदारी निभाने पर उनका धन्यवाद और आभार भी प्रकट किया।

माहेश्वरी ने कहा कि किसी भी शहर के पर्यटन को विकसित करने के लिए वहां के ट्यूर ऑपरेटर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है और इनका संपर्क राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है। निश्चित ही इनकी भागीदारी से हाड़ोती पयर्टन के मानचित्र पर तेजी से उभर कर आएगा।