कोटा। कॉमेडीके यूजीईटी और यूनी-गैज प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET 2022 & UNI-GAUGE E 2022 ENTRANCE EXAM) इस साल 19 जून रविवार को 150 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों और 50 से अधिक प्रतिष्ठित निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में होगी।
संयुक्त परीक्षा के रूप में प्रवेश परीक्षा कर्नाटक प्रोफेशनल कॉलेज फाउंडेशन ट्रस्ट और यूनी- गेज सदस्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों के लिए बी.ई. – बी.टेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों के साथ देश भर के 150 से अधिक शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
इस साल इस प्रवेश परीक्षा में 80 हजार से अधिक छात्रों की इस परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है । प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई तक ऑनलाइन खुली है।आवेदन और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया पर विस्तृत प्रक्रिया और दिशानिर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर कॉमेडीके कार्यकारी सचिव डॉ. कुमार ने कहा, कि शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा पूर्ण होने पर उच्च रोजगार दर के कारण इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्रों के लिए कर्नाटक सबसे पसंदीदा उच्च शिक्षा का केंद्र रहा है। हाल के कुछ वर्षों में प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में कर्नाटक के बाहर के छात्रों के साथ साथ स्थानीय कर्नाटक के छात्रों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है।

