कार्यशाला में जाना, अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो इसकी शिकायत कैसे करें

0
16

कोटा। Awareness seminar on corruption: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान सरक्षंक सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा संभाग के महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया इस जागरुकता सत्र का उद्देश्य हॉस्पिटैलिटी, होटल रिर्सोट व्यवसाय से जुड़े सभी हितधारकों को यह जानकारी देना था कि यदि किसी भी केंद्रीय एजेंसी (जैसे GST विभाग, बैंक, आयकर विभाग आदि) का कोई अधिकारी उनसे रिश्वत मांगता है, तो वे इसकी शिकायत कैसे कर सकते हैं।

CBI अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से इसकी सरल प्रक्रिया समझाई और यह आश्वासन दिया कि इसमे शिकायत कर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। यह सत्र होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों के नेतृत्व दल की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

इसमे होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, कोषाध्यक्ष सन्दीप गोंगिया, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता, कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाड़िया, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा व फेडरेशन की टीम ने CBI के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। होटल व्यवसाय में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

CBI के अधिकारियों ने यह भी बताया कि अगर किसी को रिश्वत मांगने की घटना की जानकारी है, तो वे CBI की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन या आधिकारिक ईमेल पर ठोस साक्ष्यों के साथ शिकायत कर सकते हैं। हम सभी मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त हॉस्पिटैलिटी उद्योग की दिशा में एक सशक्त कदम उठाएं।