कच्चा तेल फिर 100 डॉलर के पार, पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर

0
151

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम (Brent Crude Oil Price) एक बार फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। अमेरिकी फेड रेट को लेकर दुनिया भर के बाजारों में उहापोह की स्थिति है। इसका असर कच्चे तेल के बाजार पर भी दिख रहा है।

हालांकि, भारतीय बाजार (Indian market) में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में कोई फेरबदल नहीं हुई। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया।

दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।