नई दिल्ली। MCX Gold & Silver Price Today: घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार,27 जनवरी की सुबह सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की आशंका ने भी सोने में तेजी को बढ़ावा दिया।
एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना लगभग 4,000 रुपये (2.4% से अधिक) बढ़कर 1,59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर मार्च वायदा चांदी 20,000 रुपये (6%) से अधिक की छलांग लगाकर 3,54,780 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत बना हुआ है। यह लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ 5,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रहा है। डॉलर के कमजोर होने, भू-राजनीतिक तनाव और सरकारी बांड व मुद्राओं से निवेशकों के पलायन ने इस रैली को बढ़ावा दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। चांदी की कीमत भी लगभग 7% चढ़ी।

