एमपी के बांधवगढ़ से शीघ्र ही मादा बाघिन लाई जाएगी: मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव

0
8

मुकुंदरा में सफारी के लिए कोर एरिया सहित पांचों पर्यटन मार्गों को भी शीघ्र खोला जाए

कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, सचिव कोशल बंसल एवं मुकुंदरा रामगढ़ टाइगर संस्था के अध्यक्ष दौलत सिंह शक्तावत ने मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव कोटा के सुगनाराम जाट से भेंट की ।

फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष माहेश्वरी ने मुख्य वन संरक्षक को बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के बाद कोटा में आ रहे टूर पैकेज में सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह में गडरिया महादेव, चंबल सफारी, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को पूरी वरीयता मिल रही है।

ट्यूर ऑपरेटरों द्वारा इन तीनों स्थानों को अपनी हाडोती पर्यटन भ्रमण की आइटनरी में प्रमुखता से शामिल किया गया है। अतः इन स्थानों पर आने वाले पर्यटकों को अवलोकन करने एवं संपूर्ण मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अति आवश्यक है।

माहेश्वरी ने बताया कि चंबल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों के लिए जेटी किशोरपुरा प्रस्थान स्थल पर बैठने के लिए शेड का निर्माण, कैंटीन की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। साथ ही मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ से लाई जाने वाली मादा बाघिन को भी शीघ्र मुकन्दरा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाना चाहिए।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन ने कई बार कोर एरिया की सफारी की मांग उठाई गयी थी, जिसके तहत मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में टीसीपी की अनुमति मिल चुकी है। अतः इसके लिए चार-पांच पर्यटन मार्गो एवं कोर एरिया में सफारी भ्रमण के लिए भी खोला जाना चाहिए।

मुकुंदरा रामगढ़ टाइगर संस्था के अध्यक्ष दौलत सिंह शक्तावत एवं सचिव कोशल बंसल ने बताया कि दामोदरपुर गांव का शीघ्र विस्थापन किया जाए, जो बाघों के संरक्षण के लिए अति महत्वपूर्ण कदम होगा।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव कोटा के सुगनाराम जाट ने बताया कि उनके द्वारा चंबल सफारी नौका विहार प्रस्थान स्थल पर शेड बनाने एवं कैंटीन स्थापित करने और बैठने के लिए स्थल विकसित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

साथ ही बांधवगढ़ से जल्दी मादा बाधिन को मुकुंदरा में शिफ्ट किया जाएगा। इसी के साथ पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए कोर एरिया व अन्य पयर्टन मार्गों को भी खोले जाने की प्रक्रिया को भी शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि वन से संबंधित सभी पर्यटन स्थल जो बेहद खूबसूरत हैं। उनका हर पर्यटक आनंद उठा सके और उनके लिए संपूर्ण सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुकुंदरा अभ्यारण सफारी के लिए कंटेनर जिप्सी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिसके लिए वाहनों की उपलब्धता बढ़ सके।

अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के बाद देश भर के टूर ऑपरेटर द्वारा कोटा में आने वाले पर्यटकों के पैकेज के लिए समस्त सुविधाएं आवास गाइड ट्रांसपोर्टेशन के बारे में जानकारियां मांगी जा रही है।

वे चाहते हैं कि पर्यटकों को वह सब सुविधा मिले जिनकी वह अपेक्षा रखते हैं, जिसके लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, कोटा विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।