एप्पल iOS 12 नए टूल्स के साथ दुनियाभर में लॉन्च

0
930

नई दिल्ली। एप्पल के अडवांस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का लेटेस्ट वर्जन और iOS 11 का उत्तराधिकारी iOS 12 अब दुनिया भर में उपलब्ध है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह ज्यादा रिस्पॉन्सिव और दैनिक कार्यों को ज्यादा तेजी से करने में सक्षम है।

कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम परफॉमेंस में सुधार लाएगा और यह 2013 में लॉन्च आईफोन 5एस को भी सपॉर्ट करेगा।

आईफोन निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘आईओएस 12 फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उपलब्ध है और इसमें नए आग्मेन्टड रिऐलिटी (एआर) एक्स्पीरियंस को जोड़ा गया है। साथ ही इसमें मेमोजी जैसे नए फन फीचर्स और सीरी शार्टकट्स हैं।’

कंपनी ने कहा आईओएस 12 में कैमरा 70 फीसदी ज्यादा फास्ट है और कीबोर्ड 50 फीसदी अधिक तेज है। साथ ही टाइपिंग अब पहले से ज्यादा रिस्पॉन्सिव है।

इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी कहा, ‘अब ऐप्स दोगुने तेजी से खुलेंगे। यूजर्स अब अपनी आवाज का इस्तेमाल कर किसी भी शार्टकट को रन कर सकते हैं। इससे उनके लिए अपने पसंदीदा ऐप का प्रयोग करना और भी आसान हो जाएगा।’