कोटा। रेल सुरक्षा बल एवं अपराध खुफिया शाखा कोटा के जवान अनैनिक गतिविधियों के विरूद्ध मुस्तैदी से कार्य कर रहे है एवं अपराधिक गतिविधियों की धरपकड़ नियमित रूप से कर रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को अपराध खुफिया शाखा के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह तथा कोटा पोस्ट के जवानों ने गुप्त निगरानी एवं आरोपियों की धरपकड़ ड्यूटी के दौरान सूचना के आधार पर सुबह करीबन 11:30 बजे कोटा रंगपुर के पास एक ट्रक संख्या RJ-26/GA/7051 में चोरी कर ले जाते रेलवे संपत्ति को पकड़ा।
उक्त ट्रक में 6.570 टन कैरिज एंड वैगन विभाग का रेल संपत्ति पाया गया जिसकी अनुमानित क़ीमत 2,36,520 रुपये थी। ट्रक के साथ पकड़े गये दो आरोपी मोहम्म्द शादाब चौधरी एवं मुश्ताक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कोटा पोस्ट के निरीक्षक द्वारा जाँच की अग्रिम कार्यवाही जा रही है।

