आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समन्वय के साधन हैं सांस्कृतिक आयोजन: राजेश बिरला

0
96

माहेश्वरी नवोदिता मंडल का डांडिया नवोत्सव

कोटा। सुंदर पाण्डाल ,सेल्फी पॉइंट, रिबिन डेकोरेशन, आर्कषक मंच, डीजे की धुन के साथ उमंग व जोश के साथ खडकते डांडिये और उनके बीच रास रचाते माहेश्वरी बंधु। यह नजारा था श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में माहेश्वरी नवोदिता मंडल की ओर से आयोजित नवोत्सव डांडिया का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला थे।

नवोदित मण्डल की अध्यक्ष कृतिका सांभरिया व सचिव लव्या लड्डा ने बताया कि डांडिया गरबा की शिबोरी थीम पर प्रतिभागियों ने रेनबो से जुड़े 4 प्रॉप्स की सहायता से गरबा रास आयोजित किया गया। यह डांडिया प्रतियोगिता सीनियर व विवाहित वर्ग के लिए आयोजित की गई थी।

देशभक्ति, फ्री स्टाइल दुर्गा स्तुति, फिल्मी, राजस्थानी व गुजराती गीतों पर माहेश्वरी समाज के लोग जमकर थिरके। ढलती शाम के साथ गरबा का जादू छाने लगा। महिलाएं एवं पुरुषों ने पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली, ‘रंगीलो थारो ढोलना, ढोलना रे गीतों पर रास एवं डांडिया का आनंद उठाया। समाज के अध्यक्ष राजेश राजेश कृष्ण बिरला ने विजेताओं को उपहार भेंट किए।

उन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक आयोजन को सांस्कृतिक समन्वय का आधार बताते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि पर मां को प्रसन्न करन के लिए सब एक साथ उपस्थित होकर मंत्रमुग्ध होकर गरबा रास से मां शारदा को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। आध्यात्मिक व सामजिक समन्वय के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर उर्जा, उमंग व उत्साह के साथ डांडिया नवोत्सव का आयोजन करने के लिए नवोत्सव टीम को बिरला ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न राउण्ड में बच्चो, महिलाओं और पुरुषों को विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित डांडिया प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया। लक्की ड्रा में रौनक सोनी को सोने का सिक्का दिया गया। इस कार्यक्रम के राठी व कालानी परिवार मुख्य प्रायोजक थे।

इस अवसर पर उद्यमी नारायण स्वरूप कालानी, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, माहेश्वरी समाज के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष केजी जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी व सचिव दामोदर मूंदडा, कोटा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेशचंद्र काबरा, मंत्री ओम प्रकाश गट्टानी, महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति राठी व सचिव सरिता मोहता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं ।