अब WhatsApp ऐप की थीम कर सकेंगे चेंज

0
1231

नई दिल्ली । व्हाट्सएप पर अब तक जितने भी फीचर्स आए हैं वो एक से बढ़कर एक हैं। हाल ही में फिंगरप्रिंट लॉक और मेमोजी जैसे फीचर्स की खबरों के बीच अब ऐसी खबर आई है जो आपको एक्साइटमेंट से भर देगी। दरअसल, इस्टेंट मैसेजिंग ऐप में जल्द ही ऐसा फीचर आने की खबर है जिसकी मदद से यूजर इसकी थीम चेंज कर सकेगा।

दरअसल, फिलहाल यूजर व्हाट्सएप चैट के दौरान अपने बैकग्राउंड कलर या फिर वॉलपेपर ही चेंज कर पाता है। टेक वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार कंपनी अभी इस फीचर पर को लाने की प्लानिंग कर रही है जिसमें यूजर को कस्टम थीम्स मिलेंगी।

अगर ऐसा होता है तो यूजर व्हाट्सएप में दी जाने वाली अलग-अलग थीम्स के आधार पर अपने व्हाट्एस को कस्टमाइज कर सकेगा। हालांकि, फिलहाल इस फीचर को लेकर और ज्यादा अपडेट्स उपलब्ध नहीं हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर और ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।