नई दिल्ली। वॉट्सऐप (Whastapp) पर स्कैम तेजी से फैलता जा रहा है। हाल ही में काफी घटनाओं के बारे में सुनने को मिला है, जिनमें यूजर्स ने अपने वॉट्सऐप अकाउंट से एक्सेस खो दिया था। वॉट्सऐप यूजर्स को इस इंस्टैंट मेसेजिंग प्लैटफॉर्म पर 6 डिजिट वेरिफिकेशन कोड आता और उसे वॉट्सऐप कंपनी की ओर से होने का दावा किया जाता है। इसके बाद यूजर्स को ओटीपी साझा करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करते ही यूजर्स का अकाउंट हैक हो जाता है।
वॉट्सऐप ऐसे स्कैम से बचाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। WABeta की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप हाल ही में Flash Call नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को वॉट्सऐप में लॉग-इन की कोशिश करने पर अपने फोन नंबर को अपने आप वेरीफाई करने की मंजूरी देगा। यहां हम आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
यूजर्स की मंजूरी जरूरी
वॉट्सऐप के नए फीचर Flash Call को अपने फोन के कॉल लॉग तक पहुंचने के लिए यूजर्स की मंजूरी की जरूरत होगी। उसके बाद यह ऑटोमैटिकली वेरिफाई करेगा कि क्या उन्होंने अपने वॉट्सऐप अकाउंट तक एक्सेस देने के लिए कॉल लिया है। इस फीचर को फिलहाल ऐप के एंड्रॉयड Beta वर्जन 2.21.11.7 पर सबसे पहले देखा गया है। रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, Flash Call एक ऑप्शनल फीचर होगा, जिसे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इस्तेमाल करेंगे। इसमें यूजर्स को यह तय करना है कि वे Flash Call के लिए वॉट्सऐप को अपने कॉल लॉग तक एक्सेस देना चाहते हैं या नहीं।
कुल मिलाकर बात की जाए तो Flash Call एक अच्छा सुझाव है। वॉट्सऐप ने खुद भी यूजर्स को ऐसे फ्रॉड के बारे में यूजर्स को सावधान किया है, जिसमें साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स से कंपनी रिप्रेजेंटिटिव होने का दावा करते हैं और उन्हें मेसेज भेजते हैं और उनसे फिर OTP शेयर करने के लिए कहते हैं। ऐसे कॉल करने वाले फ्रॉड अक्सर यूजर्स को यह कहकर डराते हैं कि उन्हें अपने अकाउंट को वेरिफाई करने की जरूरत है और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस डर से मासूम यूजर्स अपना ओटीपी इन फ्रॉड के साथ साझा कर देते हैं और अपने अकाउंट से एक्सेस खो देते हैं।

