Volkswagen Polo और Vento का टर्बो वर्जन भारत में लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
650

नई दिल्ली। जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने आज भारत में अपने प्रमुख मॉडल पोलो और वेंटो का ‘टर्बो वर्जन ‘ लॉन्च कर दिया है। जिसमें नए टर्बो एडिशन पोलो की कीमत 6.99 लाख रुपये और टर्बो वेंटो की कीमत 8.69 लाख एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई हैं। अगर आप इन दोनों गाड़ियों के टर्बो वर्जन को खरीदना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी की डीलरशिप पर बुकिंग कर सकते हैं।

पोलो और वेंटो का नया टर्बो एडिशन कम्फर्टलाइन (Comfortline) वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों गाड़ियों में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बोचार्जड स्ट्रेटिफाइड इंजेक्शन (TSI) इंजन का प्रयोग किया है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए तैयार किया गया है। यह इंजन 5000-5500 आरपीएम पर 108bhp की अधिकतम पॉवर और 1750-4000 आरपीएम पर 175Nm टॉर्क देने में सक्षम है। दोनों कारों के टर्बो एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक स्पॉइलर, ORVM कैप्स, फेंडर बैज और स्पोर्टी सीट कवर सहित कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। वहीं टर्बो वर्जन मौजूदा सभी रंगों पर उपलब्ध है।

फॉक्सवैगन वाहनों को उनके मजबूत निर्माण के लिए जाना जाता है और यह आश्चर्य की बात नहीं है कि पोलो देश में सबसे सुरक्षित हैचबैक में से एक है। पोलो को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है। पोलो में ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD, ISOFIX पॉइंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

टर्बो वर्जन की लांचिंग की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि, “एक्सेसिबिलिटी फॉक्सवैगन के मूल में है और यह ग्राहकों को सुरक्षित और सावधानीपूर्वक जर्मन-इंजीनियर उत्पादों का अनुभव करने की क्षमता प्रदान करने का हमारा निरंतर प्रयास है। टर्बो संस्करण के साथ हमारा उद्देश्य हमारे लोकप्रिय मॉडल रेंज पोलो और वेंटो को और लोकप्रिय बनाना है।