नई दिल्ली। Vivo कंपनी ने अपने दमदार बजट स्मार्टफोन Vivo Y22s को आज लॉन्च कर दिया है। Y-सीरीज का यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। फोन में सामने की तरफ एक टियरड्रॉप नॉच के साथ एक HD+ डिस्प्ले है और फोटोग्राफी कि लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है।
स्पेसिफिकेशन: Vivo Y22s में 6.55 इंच का एलसीडी पैनल है जो 720×1612 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन प्रोड्यूस करता है। स्क्रीन में 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz का रिफ्रेश रेट, 530 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलता है। इसमें 89.67 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।
हुड के तहत, वीवो Y22s स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 8GB रैम से लैस है। फोन 128GB की बिल्ट-इन स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक डेडिकेटेड स्लॉट के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 12 के साथ प्रीलोडेड है, जिसे फनटचओएस 12 के साथ कस्टमाइज किया गया है। फोन के राइट साइड में पावर बटन है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है।
कैमरा: सेल्फी के लिए, Y22s में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी स्नैपर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
बैटरी: डिवाइस में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी: Y22s में डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। Y22s का डाइमेंशन 164.3×76.1×8.38 मिमी और वजन लगभग 192 ग्राम है।
कीमत: कंपनी ने फिलहाल इसे वियतनाम में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत VND 5,990,000 (यानी लगभग 20,000 रुपये) है। इसे डार्क ब्लू और येलो ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

