Vivo का 8GB तक की रैम और 6000mAh की बैटरी वाला नया फोन लॉन्च, जानें कीमत

0
69

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम- Vivo Y04s है। यह कंपनी का एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन है। वीवो ने इस फोन को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

इसमें 4जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है, जिससे इस फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। फोन की कीमत इंडोनेशिया में IDR 1,399,000 (करीब 7460 रुपये) है। फोन दो कलर ऑप्शन- क्रिस्टल पर्पल और जेड ग्रीन में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 570 निट्स का है।

फोन 4जीबी LPDDR4x रियल रैम और 4जीबी तक की वर्चुअल रैम दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 64जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc T612 दे रही है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक QVGA लेंस दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए वीवो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में कंपनी IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग दे रही है। फोन MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी ऑफर करता है, जो इसे शॉक रेजिस्टेंट बनाता है। फोन का बैक पैनल क्रिस्टलाइन मैट फिनिश वाला है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें आपको 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ड्यूल सिम, Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी 2.0, ओटीजी और एफएम रेडियो जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।