नई दिल्ली। वीवो ने Vivo Y29s 5G को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को ग्लोबली पेश किया गया है। Vivo Y29s 5G की ऑफिशियल ग्लोबल साइट से मिली डिटेल्स के अनुसार इस फोन में 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी, 14GB रैम और 50MP का कैमरा है। इसमें AI फोटो एन्हांस और AI इरेज़र जैसे एडवांस कैमरा फ़ीचर शामिल हैं। आइए इस Vivo Y29s 5G डिवाइस की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो Y29s 5G में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 × 720 पिक्सल है। फोन 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है और इसमें वाटर ड्रॉप नॉच डिज़ाइन है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन 90Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें वेट-हैंड टच सपोर्ट भी शामिल है, यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटेड है।
यह स्मार्टफोन 6nm MediaTek डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ आता है। यह Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। डिवाइस इंस्टेंट साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करता है।
यह 8GB रैम वैरिएंट के साथ आता है जिसमें अतिरिक्त 6GB वर्चुअल RAM शामिल है। जिससे टोटल रैम 14GB की हो जाती है। फोन की बैटरी 5500mAh की है जो 15W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सिस्टम में AI फीचर्स हैं जैसे AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांस के साथ-साथ नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और लाइव फोटो जैसे मोड शामिल हैं। फोन में जेड ग्रीन और टाइटेनियम गोल्ड कलर में उपलब्ध है जिससे फोन Vivo Y29s एक प्रीमियम लुक देता है।
कीमत और उपलब्धता
Vivo Y29s फिलहाल Vivo की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड है। हालांकि Vivo ने अभी इस फोन की आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा, अभी वीवो ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि यह मॉडल भारत में लॉन्च होगा या नहीं। लेकिन आपको बता दें कि वीवो वाई28एस को भारत में जुलाई 2024 में बेस वर्जन के लिए 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

