वाशिंगटन। अमेरिका में एक साथ कई कारणों से राजनीतिक गलियारें में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां दुनियाभर में वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रावई को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं दूसरी ओर अब अमेरिका में अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर भी गहमागहमी बढ़ती जा रही है।
इसी बीच इस चुनाव को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घबराहट भी सामने आई है। उन्होंने 2026 के मध्यावधि चुनावों को लेकर बड़ी चिंता जताते हए कहा कि अगर इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की हार हो जाती है तो उन्हें महाभियोग के जरिए पद से हटाया जा सकता है।
यह बात उन्होंने मंगलवार को हाउस रिपब्लिकन कॉकेस रिट्रीट में कही। इस दौरान उन्होंने इस बात पर मुख्य रूप से जोर दिया कि अगर रिपब्लिकन पार्टी नवंबर में हाउस में नियंत्रण नहीं बनाए रख पाती, तो डेमोक्रेट्स उनपर महाभियोग का कारण ढूंढ लेंगे और फिर इसके जरिए उन्हें पद से हटा देंगे।
ट्रंप ने आगे रिपब्लिकन नेताओं से कहा कि आपको मध्यावधि जीतना ही होगा। अगर हम मध्यावधि हार गए, तो डेमोक्रेट्स मुझे महाभियोग का कारण ढूंढेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और अगर रिपब्लिकन हार गए तो उन्हें फिर से महाभियोग का सामना करना पड़ सकता है।
अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से राष्ट्रपति बनने वाली पार्टी अक्सर मध्यावधि चुनावों में सीटें खो देती है। उन्होंने जनता की नाराजगी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई। ट्रंप ने कहा, कि हमारी सरकार सफल रही है, लेकिन लोग कहते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद मध्यावधि चुनावों में हार होती है। आप सभी इस खेल में मेरे से अधिक अनुभवी हैं। मुझे समझ नहीं आता कि जनता के मन में क्या चल रहा है।

