नई दिल्ली। बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मिलकर एक और नई बाइक भारत में लाने वाली है। इस बार बारी है Triumph Thruxton 400 की। यह बाइक खासतौर पर कैफे रेसर लुक में होगी और ट्रायम्फ की अब तक की सबसे स्टाइलिश 400cc बाइक मानी जा रही है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, इस बाइक को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
डिजाइन
बता दें कि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बाइक के स्पाई शॉट्स के अनुसार, इसकी डिजाइन काफी हद तक बड़ी Thruxton से इंस्पायर है। इसमें गोल एलईडी हेडलाइट, कैफे रेसर टाइप फेयरिंग और बार-एंड मिरर जैसे एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।
बाइक का इंजन
दूसरी ओर अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें वही 399cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो बाकी 400cc ट्रायम्फ बाइक्स में है। ये इंजन 39.5bhp की अधिकतम पावर और 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
बाइक के फीचर्स
अपकमिंग बाइक में LED लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। बजाज को उम्मीद है कि यह बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कैफे रेसर बन सकती है। बता दें कि बजाज अब तक 65,000 से ज्यादा ट्रायम्फ बाइक्स दुनियाभर में बेच चुका है।

