कोटा। टेन दिवसीय कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का शुभारंभ शुक्रवार को शाम 5 बजे एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगा। यह जानकारी कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने दी।
उन्होंने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की प्रदेश कार्य समिति की बैठक गुरुवार को बूंदी रोस स्थित माहेश्वरी रिर्सोर्ट पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने की। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य के पर्यटन स्थलों से भरपूर संभाग जो अभी तक पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर नहीं आ पाए हैं, उनका विकास करना है। उन्होंने कहा कि जयपुर के बाद उनका सपना था कि अन्य संभागों में भी ट्रेवल मार्ट का आयोजन हो। यह सोभाग्य हाड़ोती को मिलना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस आयोजन के बाद हाड़ोती राज्य की आइटनरी में शामिल होगी। राष्ट्रीय स्तर पर हाड़ोती पर्यटन के मानचित्र पर अपना स्थान बनाएगी। कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ोती प्रमोशन और प्रचार प्रसार के अभाव में अब तक पर्यटन के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाया है। ट्रैवल मार्ट के माध्यम से हाडोती के पर्यटन का दुनिया में नया अध्याय शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह आयोजन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सायं 5 बजे चंबल रिवर फ्रंट के शोर्य घाट पर ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ होगा। छावनी स्थित माहेश्वरी जलसा होटल पर कंट्रोल रूम और कार्यालय की स्थापना की गई है। जहां से इस आयोजन की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोंगिया, सह सचिव कृष्ण अवतार, कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, ट्रैवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा, बूंदी संभाग के प्रदीप चांदवानी, भगवान मंडोवरा, सवाई माधोपुर से हाजी अहतशामुद्दीन इमामुद्दीन, उदयपुर से राकेश चौधरी, अंबालाल साहू, हर्षित साहू, कृष्णा प्रकाश अग्रवाल, सुभाष सिंह राणावत, योगेश्वर सिंह कुमावत, भरतपुर से अनुराग गर्ग, अनुपम सिंह, अजमेर से प्रवीण प्रताप सहित प्रदेश के कई संभागों के पदाधिकारी मौजूद थे ।

