Train Fair: रेलवे ने एसी के साथ सामान्य श्रेणी में भी साल में दूसरी बार किराया बढ़ाया

0
14

नई दरें 26 दिसंबर से प्रभावी होंगी और उसी के अनुसार टिकट बुकिंग की जाएगी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे सुविधाएं देने के नाम पर बहुत पीछे है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार साल में दो बार किराया बढ़ाने में कांग्रेस एवं दूसरे दलों से बहुत आगे है। रेलवे 26 दिसंबर से किराए में बढ़ोतरी लागू होने जा रही है। रेलवे के इस फैसले से करोड़ों यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा, हालांकि छोटी दूरी के यात्रियों को राहत दी गई है।

रेलवे के मुताबिक, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है यानी रोजमर्रा की यात्रा करने वाले और छोटी दूरी के यात्रियों की जेब पर इसका कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

इसे इस तरह समझ सकते हैं कि पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है, इस तरह नए किराये के लिहाज अब आपको जन साधारण एक्सप्रेस में सफर के लिए 10 रुपये अधिक, जबकि संपूर्ण क्रांति, वंदे भारत और राजधानी जैसी ट्रेनों में 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

रेलवे का कहना है कि इस किराया समायोजन से उसे लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है, जिसका उपयोग परिचालन लागत को संभालने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा। यह नई दरें 26 दिसंबर से प्रभावी होंगी और उसी के अनुसार टिकट बुकिंग की जाएगी।