Tata Altroz DCA ऑटोमैटिक कार 8.1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च

0
212

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स ने आज बहुप्रतीक्षित अल्ट्रोज डुअल क्लच ऑटोमैटिक (डीसीए) को 8.1 लाख रुपये की आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। टाटा अल्ट्रोज (ALTROZ DCA) एक एडवांस डुअल क्लच ट्रांसमिशन है, जिसे विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ALTROZ DCA 45 पेटेंट के साथ एक नवीन तकनीक है और प्लानेटरी गियर सिस्टम के साथ दुनिया का पहला DCT है। भारत की प्रीमियम और सबसे सुरक्षित हैचबैक का डीसीए संस्करण कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है।

इस कार में आपको एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर टेक्नोलॉजी, सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक सिस्टम देखने को मिलता है। ALTROZ DCA को 1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा। यह टॉप चार वेरिएंट्स – XM+, XT, XZ, और XZ+ में उपलब्ध होगा।