Stock Market: सेंसेक्स 855 अंक उछलकर 79400 के पार, निफ्टी 24125 पर बंद

0
43

नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों की कमजोरी और गिफ्ट निफ्टी में सुस्ती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सोमवार 21 अप्रैल को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों में तेजी ने बाजार को मजबूत सहारा दिया। इसके साथ ही चुनिंदा आईटी शेयरों में भी बढ़त ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 78,903.09 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही इसमें और तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 79,635 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09% की बढ़त लेकर 79,408.50 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 23,949.15 के स्तर पर मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 24,189.55 अंक तक चला गया था। अंत में निफ्टी 273.90 अंक या 1.15% चढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी की वजह

  1. इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले बैंकिंग शेयरों में उछाल की वजह से बाजार में आज जोरदार तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसी बैंकिंग स्टॉक्स अपने दमदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद 5% तक चढ़ गए।
  2. अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की संभावना को लेकर पॉजिटिविटी चरम पर है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार सुबह बारात पहुंचे। दोनों देश द्विपक्षीय ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए जुलाई की समयसीमा के खिलाफ काम कर रहे है।
  3. बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से शुरू हुए ट्रेड वार से उत्पन्न वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था लचीलापन दिखाएगी।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इनमें टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 4.91 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरने वाला शेयर रहा। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेण्ट, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सनफार्मा के शेयर गिरावट में रहे।