Stock Market: सेंसेक्स 487 अंक चढ़कर 81443 पर, निफ्टी 24750 के पार

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में हरियाली दिखी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 219.05 अंक चढ़कर 81,171.04 पर पहुंचा; निफ्टी 111.2 अंक चढ़कर 24,720.90 पर पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 487.61 (0.60%) अंक चढ़कर 81,443.51 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 166.50 (0.68%) अंक उछलकर 24,776.20 पर पहुंच गया।

आईटी शेयरों में दिखी खरीदारी
प्रमुख आईटी शेयरों में खरीदारी और एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। कारोबार की सपाट शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बाद में उछलकर 219.05 अंक चढ़कर 81,171.04 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 111.2 अंक चढ़कर 24,720.90 अंक पर पहुंच गया।

गुरुवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुआ
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मोटे तौर पर सपाट बंद हुए।