कोटा। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर शहर में 31 दिसंबर को भव्य ‘स्टार नाइट’ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष आयोजन में कला, मनोरंजन और चैरिटी का प्रभावशाली संगम देखने को मिलेगा। थेगड़ा रोड स्थित एक रिसॉर्ट, पर रात्रि 8 बजे से शुरू होने वाली यह स्टार नाइट शहरवासियों के लिए यादगार शाम बनने जा रही है।
कार्यक्रम में देश के चर्चित कॉमेडियन एवं कवि प्रताप फौजदार अपनी तीखी व्यंग्यात्मक शैली और सटीक हास्य से दर्शकों को गुदगुदाएंगे, वहीं लोकप्रिय गायक जे.डी. मेहंदी अपनी टीम के साथ लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस देकर युवाओं में जोश और उत्साह भरेंगे।
आयोजक रॉकी शर्मा ने बताया कि स्टार नाइट में लाइव बैंड, कॉमेडी नाइट, ऊर्जावान डांसिंग ग्रुप तथा इंडिया गॉट टैलेंट से जुड़े कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां भी होंगी। अंतरराष्ट्रीय महिला संगीतकार के. सुनीता की प्रस्तुति कार्यक्रम को अलग ही ऊंचाई देगी, जबकि मंच संचालन अरुण सिंह चौहान करेंगे।

