ब्यूनस आयर्स। Soybean Production: लैटिन अमरीकी देश- अर्जेन्टीना में बारिश का अभाव होने तथा तापमान काफी ऊंचा रहने से सोयाबीन की फसल को हो रहे नुकसान को देखते हुए इसके उत्पादन अनुमान में कटौती होने लगी है।
एक अग्रणी विश्लेषक फर्म व वहां 2025-26 के वर्तमान सीजन में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 10 लाख टन घटकर अब 480 लाख टन निर्धारित किया है। देश के कई भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।
विश्लेषक के अनुसार पिछले सप्ताह अर्जेन्टीना में बहुत कम या नगण्य बारिश हुई। केवल पश्चिमी ला पम्पा प्रान्त में कहीं-कहीं थोड़ी-बहुत वर्षा हुई। आगामी समय में कुछ अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
अर्जेन्टीना में 97 प्रतिशत क्षेत्र में सोयाबीन की बिजाई पूरी हो चुकी है और अब केवल देश के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं बिजाई होनी बाकी है। सुदूर उत्तरी क्षेत्र में 75-80 प्रतिशत बिजाई ही संभव हो पाई है।
वहां शुष्क एवं गर्म मौसम के कारण फसल की बिजाई में बाधा पड़ रही है। प्रमुख सिंचित उत्पादक क्षेत्र में भी इस बार सोयाबीन की बिजाई में देर हो गई।
उल्लेखनीय है कि अर्जेन्टीना में इस सर्वाधिक महत्वपूर्ण तिलहन फसल की बिजाई दो चरणों में होती है। अगैती बिजाई वाली 15 प्रतिशत फसल में फूल एवं दाना लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुष्क इलाकों में फसल पर कीडों-रोगों के आघात की सूचना मिल रही है। किसानों को फसल पर गहरी नजर रखने का सुझाव दिया गया है।
ध्यान देने वाली बात है कि अर्जेन्टीना संसार में सोयाबीन का तीसरा सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है जबकि सोयाबीन तेल एवं सोयामील के निर्यात में प्रथम स्थान पर रहता है।
भारत में सोयाबीन तेल का सर्वाधिक आयात अर्जेन्टीना से ही किया जाता है। वैसे ब्राजील में सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है।

