कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति रामनगर कोटा द्वारा आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड शिवपुरा पर आयोजित स्टोन प्रीमियर लीग के चौथे मैच में सूरज XI ने सिलिका XI को 8 रन से हराया। प्रदीप धाकड़ ने 39 रन बनाये वह मेन ऑफ द मैच रहे।
उम्मेद सिसोदिया व पवन जैन ने 3-3विकेट लिए। उत्कर्ष यादव ने 30 रन व गोविंद भदोरिया ने 25 रन बनाए। राकेश पाटोदी ने विकेट कीपिंग करते हुए शानदार 5 कैच पकड़े। पांचवे लीग मैच में आर्य XI ने सुवालका XI को 12 रन से हराया।
पराग बंसल ने 29 रन बनाकर 1 विकेट लिए और वह मेन ऑफ़ द मैच रहे। जक्की भाई ने 26 रन बनाए। रोहित जैन ने 29 व सुनील कुमावत ने 23 रन बनाए। शुभ जैन ने 3 विकेट रजत लुहाड़िया ने 2 विकेट लिए। चिराग यादव ने 2 विकेट व अमित जैन ने भी 2 विकेट लिए।
छठे लीग मैच में गोवर्धन XI ने DNS XI को 9 विकेट से हराया। अतुल कोठारी ने ताबड़ तोड़ बेटिंग करते हुए 78 रन बनाए और नॉट आउट रहते हुए मेन ऑफ मैच रहे। सिद्धार्थ जेन ने 28 रन बनाए। DNS के महेंद्र पापड़ीवाल ने 33 रन और विवान जैन ने 21 रन बनाए। कपीस कोठारी ने 3 विकेट लिए।
समिति के महामंत्री मनोज कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला सेमीफाइनल सूरज XI का आर्य XI से एवं दूसरा सेमी फाइनल गोवर्धन XI का सिलिका XI से होगा। अंडर 14 बच्चों का सेमीफाइनल दिन में 11.30 बजे होगा।

