SPL-2026: स्टोन प्रीमियर लीग सिलिका XI ने जीता, प्रदीप मेन ऑफ द मैच

0
8

कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति रामनगर कोटा द्वारा गुरुवार को आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड शिवपुरा पर आयोजित स्टोन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के फाइनल में सिलिका XI ने सूरज XI को 8 विकेट से हराया।

समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने बताया सिलिका XI के प्रदीप धाकड़ ने 77 रन बनाए व 2 विकेट लिए और मेन ऑफ द मैच रहे। राकेश पाटोदी ने 22 रन बनाए। पवन लुहाड़िया ने 3 विकेट व आगम ने 2 विकेट लिए। सूरज XI से उत्कर्ष यादव ने 23 रन व अनिल कुमावत ने 16 रन व गोविंद भदोरिया ने 16 रन बनाए।

शेखर लुहाड़िया,ललित अंगीरा ने 1-1 विकेट लिया। SPL 2026 के संयोजक अतुल कोठारी ने बताया की स्टोन प्रीमियर लीग 2026 के बेस्ट बैट्समैन प्रदीप धाकड़ रहे एवं बेस्ट बोलर पवन लुहाड़िया रहे।

बच्चों के अंडर 14 फाइनल में खेड़ा XI को गुप्ता XI ने 8 विकेट से हराया। खेड़ा XI से तविश जैन ने 25 रन बनाए व 1 विकेट लिया। 14 रन तनय पाटोदी ने बनाये व 1 विकेट लिया। गुप्ता XI से हितार्थ जैन ने 19 रन बनाए। विहर्ष जैन ने 17 रन व जिहाब ने 17 रन बनाए,मनन जैन ने हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट लेकर मेन ऑफ द मैच रहे। तक्ष ने 2 विकेट लिए।

सचिव मनोज जैन ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने विजेताओं, उपविजेताओं, बाल प्रतिभाओं व अन्य बेस्ट खिलाडियों को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया।

संयोजक अतुल कोठारी ने बताया फाइनल मैच में समिति के पूर्व अध्यक्ष पारस काला, विजय केड़िया, निर्वतमान अध्यक्ष गणेश गुप्ता, उपाध्यक्ष एवं प्रायोजक शिवचरण गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीनदयाल डागा, ओम शर्मा, प्रायोजक केके मित्तल एवं काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।