कोटा। Stone Premier League 2025: स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति रामनगर कोटा की ओर से मंगलवार को RAC ग्राउंड रावतभाटा रोड पर आयोजित स्टोन प्रीमियर लीग समिति के सदस्यों की क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आर्य स्टोन ने 8 विकेट से सिंडिकेट स्टोन को हराया।
समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने बताया कि सिंडिकेट स्टोन ने पहले खेलते हुए 95 रन बनाए। मेन ऑफ द मैच अमित जैन रहे। अमित ने 29 रन बनाए एवम 1 विकिट लिया। महेंद्र पापडीवाल ने 20 रन बनाए व 1विकिट लिया। स्टोन सिंडिकेट से फाइद भाई ने 2 विकिट लिये।
दूसरे मैच में भूमि एंटरप्राइजेज ने गोवर्धन स्टोन्स को 8 विकिट से हराया। गोवर्धन स्टोन्स ने पहले खेलते हुए 81 रन बनाए। मेन ऑफ़ द मैच अनिल कुमावत रहे। अनिल कुमावत ने 48 रन बनाए एवम 1 विकिट लिया। उम्मेद ने 17 रन बनाए एवम 2 विकिट लिए। गोवर्धन स्टोन्स से पराग बंसल ने 21 रन व अतुल कोठारी ने 17 रन बनाए।
विवान जैन ने 2 विकिट लिए। महासचिव मनोज जेन सेठी ने बताया कि आज के मैच में सिंडिकेट स्टोन्स के मालिक पारस जैन, गणेश गुप्ता, मुकेश पापडीवाल ने चांदी के सिक्के से टॉस कराया। उसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक रोहित कोठारी एवं अनिल कुमावत व समिति के उपाध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, सहसचिव अशोक पण्डित एवम वरिष्ठ सदस्य केके मित्तल ने सिंडिकेट स्टोन्स को चांदी का सिक्का भेंट किया।
आज के मैच
22 जनवरी को पहला लीग मैच भूमि एंटरप्राइजेज एवम सिंडिकेट स्टोन्स के बीच प्रातः 9:00 बजे एवं दूसरा लीग मैच वर्धमान स्टोन्स एवम बूंदी सिलिका के बीच दोपहर 12:30 बजे होगा।

