Spices Prices: सीमाओं पर तनाव से जीरा, धनिया समेत अधिकांश मसालों में मंदी

0
41

नई दिल्ली। Spices Price: सीमाओं पर तनाव एवं युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण मसालों का निर्यात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। हालांकि आशा थी कि जून माह में ईद का पर्व होने के कारण मई माह के दौरान मसालों का निर्यात व्यापार अच्छा रहेगा। लेकिन भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते ऐसा नहीं हुआ।

सूत्रों का कहना है कि निर्यातकों को डर सता रहा है कि अगर युद्ध शुरू हो जाता है तो सप्लाई किए गए माल की पेमेंट भी फंस सकती है। जिस कारण से निर्यात व्यापार ठप्प पड़ गया है।

जीरा
जीरा कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर आवक काफी कम रह गई है लेकिन लोकल मांग के अलावा निर्यात मांग का अभाव होने के कारण आज भी कीमतों में 100/200 रुपए का मंदा रहा। वायदा में भी मई का भाव 645 रुपए एवं जून का भाव 595 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है। अभी कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।

हल्दी
हल्दी बाजार भी मंदी की चपेट में है। निजामाबाद, इरोड, सांगली लाइन पर आवक सीमित रह गई है। मराठवाड़ा में भी आवक आशानुरूप नहीं है लेकिन उठाव न होने के कारण भाव लगातार गिर रहे हैं। उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर आज भी हल्दी के भाव 100/200 रुपए मंदे के साथ बोले गए। वायदा में मई की हल्दी 184 रुपए एवं जून की 158 रुपए मंदे के साथ बोली गई। उपलब्धता कम होने के कारण धारणा अधिक मंदे की नहीं है।

छोटी इलायची
विगत कुछ समय से छोटी इलायची में भी मंदा बना हुआ है। अभी हाल-फिलहाल तेजी की संभावना भी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि अगर निर्यात में इजाफा होता है तो कीमतों में तेजी संभव है अन्यथा भाव वर्तमान भावों के आसपास ही घूमते रहेंगे। क्योंकि अनुकूल मौसम के चलते जुलाई माह में आने वाली फसल की स्थिति अच्छी मानी जा रही है।

धनिया
हालांकि व्यापारिक धारणा बाजार में तेजी की है लेकिन मंडियों में आवक घटने के बावजूद कीमतों में नरमी बनी हुई है। क्योंकि सीमाओं पर तनाव को देखते हुए व्यापार सीमित रह गया है। वायदा में भी आज धनिया मई के भाव 98 रुपए एवं जून 108 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है। अधिक मन्दा संभव नहीं है। हालात सामान्य होने के पश्चात कीमतों में सुधार संभव है।

कालीमिर्च
मुनाफावसूली बिकवाली एवं कमजोर मांग के कारण कालीमिर्च के दामों में भी मंदा बना हुआ है। विगत एक सप्ताह के दौरान कालीमिर्च के भाव 10/15 रुपए प्रति किलो तक घट चुके हैं अभी बाजार में तेजी की संभावना नहीं है।