कोटा। Summer special Train: रेल प्रशासन द्वारा गर्मी के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सोगरिया से दानापुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09819 सोगरिया-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:45 बजे सोगरिया से रवाना होकर और दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे दानापुर पहुँच रही है।
वापसी में गाड़ी संख्या 09820 दानापुर-सोगरिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 01 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12:45 बजे दानापुर से रवाना होकर और दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे सोगरिया पहुँच रही है।

