Special Train: वाया कोटा अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

0
5

कोटा। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा होकर संचालित समर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को अगले आदेश तक बढ़ाया है। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 2 जुलाई एवं गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल का संचालन 4 जुलाई तक किया जाना था।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन, मार्ग, दिन, ठहराव इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन अवधि विस्तारित किया जा रहा है।