Special Train: नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन

0
8

यह गाड़ी कोटा मंडल के गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर एवं कोटा स्टेशनों से होकर गुजरेगी

कोटा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली के मध्य चार-चार फेरे विशेष ट्रेन के रूप में संचालित किए जा रहे हैं। यह विशेष गाड़ी कोटा मंडल के गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर एवं कोटा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04002 नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन दिनांक 20, 23, 26 एवं 29 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली से रात्रि 22.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा मार्ग में गंगापुर सिटी 03.50 बजे, सवाई माधोपुर 04.50 बजे एवं कोटा 06.10 बजे ठहराव के पश्चात मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 21.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04001 मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली विशेष ट्रेन दिनांक 21, 24, 27 एवं 30 दिसंबर 2025 को मुंबई सेंट्रल से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन कोटा 12.55 बजे, सवाई माधोपुर 14.15 बजे एवं गंगापुर सिटी 15.05 बजे रुकते हुए 20.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 21 कोच होंगे।

यह गाड़ी मार्ग में नई दिल्ली, मथुरा जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर जंक्शन, कोटा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, बोरीवली एवं मुंबई सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।