Special Train: कोटा से दानापुर के मध्य एक ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलेगी

0
18

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 01-01 ट्रिप संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

कोटा-दानापुर-कोटा रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन शनिवार 9 अगस्त को कोटा स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर मार्ग के प्रमुख स्टशनों गुना (00:15/00:25), सागर (03:30/03:35), कटनी (06:05/06:15), सतना (07:25/07:30), प्रयागराज छिवकी (11:35/11:40) होते हुए अगले दिन रविवार को सायं 18:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन रविवार 10 अगस्त 2025 को दानापुर स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर मार्ग के प्रमुख स्टशनों प्रयागराज छिवकी (05:45/05:50), सतना (09:00/09:05), कटनी (10:15/10:25), सागर (13:50/13:55), गुना (19:10/19:20) होते हुए अगले दिन सोमवार को रात 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।