गाड़ी लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर, हिंडौन सिटी, बयाना व भरतपुर स्टेशन से गुजरेगी
नई दिल्ली। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्रीभार को क्लियर करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा–पानीपत–कोटा के बीच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन सेवा का संचालन किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09801 (कोटा–पानीपत) का संचालन 30 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर (गुरुवार एवं मंगलवार) को दो फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन कोटा स्टेशन से प्रातः 06.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 07.05 बजे लाखेरी, 07.43 बजे सवाई माधोपुर, 08.28 बजे गंगापुर सिटी, 09.03 बजे हिंडौन सिटी, 09.28 बजे बयाना एवं 10.18 बजे भरतपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए उसी दिन अपराह्न 16.40 बजे पानीपत पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09802 (पानीपत–कोटा) का संचालन भी दिनांक 30 अक्टूबर 2025 एवं 04 नवम्बर 2025 (गुरुवार एवं मंगलवार) को दो फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन पानीपत स्टेशन से रात्रि 21.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 02.28 बजे भरतपुर, 02.58 बजे बयाना, 03.23 बजे हिंडौन सिटी, 04.03 बजे गंगापुर सिटी, 04.48 बजे सवाई माधोपुर एवं 05.23 बजे लाखेरी स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन प्रातः 07.30 बजे कोटा पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में कोटा, लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, पलवल, नई दिल्ली, सोनीपत, भोड़वाल माजरी एवं पानीपत स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच संरचना : इस गाड़ी में 16 सामान्य श्रेणी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

