Small cardamom: देसावरी मांग से छोटी इलायची की कीमतों में तेजी के आसार

0
41

नई दिल्ली। Small cardamom Price: विगत कुछ समय से उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर हो रही नीलामियों में छोटी इलायची के भाव तेजी के साथ बोले जा रहे हैं और विगत एक सप्ताह के दौरान नीलामी केन्द्रों पर छोटी इलायची के औसत भाव 100/150 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए है। लेकिन खपत केन्द्रों पर स्टॉक पर्याप्त होने के कारण भाव पूर्व स्तर पर मजबूती के साथ बोले जा रहे हैं।

जानकार सूत्रों का कहना है कि खपत केन्द्रों पर स्टॉक का अधिकांश भाग निपट जाने के कारण आगामी सप्ताह से दिल्ली आदि मंडियों में भी कीमतें बढ़ने की संभावना है। सीजन का अंत होने के कारण वर्तमान में आवक कम होने के अलावा क्वालिटी भी हल्की आ रही है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि गत दिनों हुई बारिश से उत्पादक केन्द्रों पर छिटपुट नुकसान के समाचार है लेकिन वर्तमान में मौसम फसल के अनुकूल बना हुआ है जिस कारण से जुलाई माह में शुरू होने वाली फसल गत वर्ष की तुलना में अधिक होने के समाचार मिल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष प्रतिकूल मौसम के चलते देश में ही नहीं अपितू ग्वाटेमाला में भी छोटी इलायची की पैदावार घटी थी। उल्लेखनीय है कि चालू सीजन के दौरान देश में छोटी इलायची का उत्पादन 22/24 हजार टन का माना गया था जबकि ग्वाटेमाला में उत्पादन 18/20 हजार टन उत्पादन के समाचार मिले थे।

ग्वाटेमाला में छोटी इलायची की नई फसल नवम्बर-दिसम्बर में आती है जबकि भारत वर्ष में जुलाई- अगस्त माह में आती है। सूत्रों का मानना है कि आगामी दिनों में भी अगर मौसम फसल के अनुकूल बना रहता है तो इस वर्ष देश में छोटी इलायची का उत्पादन 28/30 हजार टन तक होने की संभावना है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि अभी छोटी इलायची की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। वर्तमान हालात को देखते हुए संभावना व्यक्त की जा रही है कि चालू माह के दौरान भाव 75/100 रुपए और बढ़ सकते हैं। मगर जुलाई में नए मालों की आवक शुरू होने के साथ ही कीमतों में गिरावट शुरू हो जाएगी।

बशर्ते आगामी दिनों में मौसम फसल के अनुकूल रहे। वर्तमान में दिल्ली बाजार में छोटी इलायची के भाव क्वालिटी अनुसार 2350/3150 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं जबकि नीलामी केन्द्रों पर औसत भाव 2400/2440 रुपए बोले जा रहे हैं।

चालू सीजन के दौरान भारत में ही नहीं अपितू ग्वाटेमाला में भी पैदावार घटने के कारण भारतीय इलायची निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है। मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम ग्यारह माह अप्रैल-फरवरी- 2025 के दौरान छोटी इलायची का निर्यात 5963.82 टन का रहा और निर्यात से प्राप्त आय 134714 लाख रुपए की रही।

जबकि अप्रैल- फरवरी- 2024 के दौरान निर्यात 5280 टन का रहा था और निर्यात से प्राप्त आय 84978 लाख रुपए की रही थी एक ओर जहां निर्यात मात्रा में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है वहीं आय भी 59 प्रतिशत बढ़ी।