SBI के होम और कार लोन हुए सस्ते, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई डिपॉजिट स्कीम

0
930

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गुरुवार को अपने MCLR में सभी टेन्योर के लिए 15 आधार अंकों की कटौती की है। इस कटौती के बाद एक साल का MCLR 7.40% प्रति वर्ष से घटकर 7.25% हो जाएगा। बैंक के MCLR में यह लगातार बारहवीं कटौती है। नई दरें 10 मई, 2020 से लागू होंगी। एसबीआई ने कहा कि कटौती के बाद होम लोन खातों पर ईएमआई 25 लाख के कर्ज पर 30 साल के लिए लगभग 255 रुपये तक सस्ता हो जाएगा।

बता दें कि MCLR दरें बैंक की अपनी लागतों पर आधारित होती हैं। अगर आपका होम लोन SBI की MCLR दर से जुड़ा है, तो नई कटौती आपके EMI को तुरंत कम नहीं कर सकती है क्योंकि MCLR- आधारित कर्ज में आमतौर पर एक साल का रीसेट क्लॉज होता है।

SBI ने सिस्टम में पर्याप्त नकदी का हवाला देते हुए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर अपनी ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने 12 मई, 2020 से प्रभावी तीन वर्ष तक के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में 20 bps कटौती की है। दो महीने में एफडी दर में यह तीसरी कटौती है।

बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI Wecare डिपॉजिट नामक नई जमा योजना शुरू की है। इस नए प्रोडक्ट के तहत, अतिरिक्त 30 बेसिस पॉइंट प्रीमियम वरिष्ठ नागरिक के रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए 5 साल और उससे अधिक के लिए देय होगा। यह योजना 30 सितंबर, 2020 तक लागू रहेगी।