कोटा। Coaching students problem solution center: प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था, कोटा की ओर से कोचिंग स्टूडेंट्स समस्या समाधान केंद्र की स्थापना की गई है। जिसके पोस्टर का विमोचन बुधवार को रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला एवं शहर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन द्वारा किया गया।
प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम मंगल ने बताया कि कोचिंग छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या रोकथाम, परीक्षा तनाव प्रबंधन, छात्रावास और रहने की समस्याओं समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
महासचिव प्रकाश तापड़िया ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को उजागर करने एवं उनके समाधान के लिए जागरूकता बढ़ाने क़े उद्देश्य से केन्द्र की स्थापना हुई है। प्रचार मंत्री विष्णु गुप्ता ने बताया कि कहा यह पहल छात्रों की परेशानियों को सामने लाने और उनके लिए एक स्वस्थ एवं सहयोगी वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस मौके पर पुरुषोत्तम चित्तोड़ा, राजेंद्र जैन, गिरिराज गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, उपेंद्र धूत, राजेश मालपानी, सोहन लाल मित्तल, रमेशचंद खंडेलवाल, मनोज गुप्ता, मोहन लाल, रमेश चंद विजय एवं दिनेश कंसल ने इस प्रयास की सराहना की और छात्रों के हित में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रादेशिक सेवारत वैश्य समाज, कोटा के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह पोस्टर कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा ताकि छात्रों को सही जानकारी और सहायता मिल सके।

