नई दिल्ली। Samsung की ओर से इस साल Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की गई है और यही वजह है कि पिछले साल आई Galaxy S24 सीरीज के डिवाइसेज सस्ते हो गए हैं। इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus दोनों को खास डिस्काउंट के बाद सस्ते में लिस्ट किया गया है। आइए आपको इनपर मिल रही डील्स के बारे में बताते हैं।
Samsung Galaxy S24 (मार्बल ग्रे) को अमेजन पर अब 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए अब 56,900 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Galaxy S24 Plus (कोबाल्ट वॉयलेट) के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को बड़ी छूट के साथ 59,889 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में दोनों डिवाइसेज के बीच 3000 रुपये से कम का अंतर बचा है।
बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी : Galaxy S24 Plus अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें 6.7 इंच का AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट LTPO डिस्प्ले QHD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड Galaxy S24 में 6.1 इंच का डायनमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में ही बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इन दोनों में ही Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी: Galaxy S24 में 4000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी तुलना में Galaxy S24 Plus में 45W फास्ट चार्जिंग मिलती है। दोनों ही फोन्स में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। अगर आपको कॉम्पैक्ट साइज वाले फोन की तलाश है तो S24 अच्छा प्रीमियम ऑप्शन मिल सकता है और प्लस वेरियंट बड़ा डिस्प्ले, बेहतर फास्ट चार्जिंग और बैटरी जैसे फायदे मिलते हैं।

