नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 5G : स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है वो भी सैमसंग का, तो आपके लिए एक धांसू डील है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सैमसंग का एक पॉपुलर फ्लैगशिप मॉडल भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कीमत में कटौती होने से यह अब कई लोगों के बजट में आ गया है।
हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24 5G की। बता दें कि जब यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था, तब इसकी शुरुआती कीमत 75 हजार रुपये थी। लेकिन अब इसे खरीदने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है।
भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 74,999 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये थी।
इस समय Flipkart पर फोन का 8GB+128GB मॉडल 46,999 रुपये में मिल रहा है, यानी यह मॉडल लॉन्च प्राइस से सीधे 28,000 रुपये कम में मिल रहा है। इस कीमत में चार कलर वेरिएंट – ऑनिक्स ब्लैक, मार्बल ग्रे, कोबाल्ट वायलेट और एम्बर येलो मिल रहे हैं। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को थोड़ा और कम कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 5G की खासियत
फोन में 6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करता है। डिस्प्ले विजन बूस्टर तकनीक और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम दी गई है और यह IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस बिल्ड के साथ आता है। फोन एक्सीनॉस 2400 चिपसेट से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सेल कैमरा है। कैमरे में ढेंर सारे AI बेस्ड फीचर्स – जनरेटिव एडिट, इंस्टेंट स्लो-मो, सुपर एचडीआर और नाइटोग्राफी का सपोर्ट मिलता है।
फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और प्रो-ग्रेड फोटोग्राफी का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन कुल 7 एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल है।

