Samsung का नया 5G फोन सेल मिल रहा है 12 हजार से भी कम में, जानें ऑफर्स

0
35

नई दिल्ली। सैमसंग की ओर से भारतीय मार्केट में अलग-अलग कीमत पर ढेरों स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं और कंपनी अब F-सीरीज का बजट 5G मॉडल Galaxy F16 5G लेकर आई है। इस डिवाइस की सेल आज गुरुवार यानी 13 मार्च से शुरू हो गई है। बजट प्राइस पर ऑफर किए गए इस फोन में बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा पावरफुल बैटरी और 50MP कैमरा दिया गया है।

साउथ कोरियन कंपनी का नया फोन Galaxy F16 5G ग्राहक तीन कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे, जिनकी लिस्ट में ब्लिंग ब्लैक, ग्लैम ग्रीन और वाइबिंग ब्लू उपलब्ध हैं। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये रखी गई है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। डिवाइस की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

Galaxy F16 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए सैमसंग डिवाइस में 6.7 इंच का बड़ा HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080×2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस डिवाइस में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन का स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Galaxy F16 5G में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 दिया गया है और इसे अगले छह साल तक अपडेट्स मिलते रहेंगे। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP माइक्रो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 13MP सेल्फी कैमरा फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो USB टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। वहीं, ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में पिन, पासवर्ड के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिए गए हैं।