REET Result: राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास

0
56

अजमेर। REET Result :राजस्थान बोर्ड (RBSE) के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने आज दोपहर 3:15 बजे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। री

फरवरी में हुई थी रीट परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2024 को राज्यभर में किया गया था। यह परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी। लेवल-1 में कुल 4 लाख 6 हजार 953 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि लेवल-2 में 9 लाख 70 हजार 303 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।
लेवल-1 में 62.33%, लेवल-2 में 44.69% अभ्यर्थी क्वालिफाई
लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 पास हुए हैं। इस तरह लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।

रीट का रिजल्ट ऐसे करें चेक

  1. अधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर REET Result 2024 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  5. इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने कराया था पंजीकरण
इस परीक्षा के लिए लेवल-1 में कुल 3,46,626, लेवल-2 में 9,68,502, और दोनों लेवल के लिए संयुक्त रूप से 1,14,696 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में वास्तविक रूप से लेवल-1 में 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671 और दोनों लेवल में 92,767 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास
रीट के समन्वयक व बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि रिजल्ट बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने जारी किया। लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 पास हुए हैं। इस तरह लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।

रीट रिजल्ट का लिंक