अजमेर। RSSB REET Mains Admit Card OUT: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर अध्यापक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी recruitment.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
नीचे इसका डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। लेवल-1 और लेवल-2 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अलग अलग लिंक जारी किया गया है। रीट मुख्य परीक्षा में 9.54 लाख अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।
राजस्थान थर्ड ग्रेड लेवल-1 में 5636 जबकि लेवल-2 में 2123 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट आने पर मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
- 2 घंटा पहले पहुंचें, एक घंटा पहले बंद होंगे गेट
परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न पत्र बुकलेट और ओएमआर शीट की कार्बन प्रति ले जाने की अनुमति होगी। - परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के तय समय से 2 घंटे पहले पहुंच जाएं। ताकि जांच के बाद समय पर परीक्षा कक्ष में पहुंच सके।
- परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटा पहले केंद्र के अंदर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसलिए समय के विशेष ध्यान रखें।
- प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र फोटो युक्त पहचान पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
क्या है ड्रेस कोड
- पुरुष अभ्यर्थी पूरी/आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैन्ट पहन कर आयेंगे।
- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी/पूरी आस्तीन की शर्ट, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड़ बैण्ड लगा कर आवेंगी।
- अभ्यर्थी कोट, स्वेटर, पूरी बाहों की गर्म जर्सी जिस पर मेटल एवं बड़े बटन नहीं लगे हों उसे पहन कर आ सकते हैं। किन्तु अभ्यर्थी को आवश्यकता पड़ने पर जांच के समय उन्हें उतरवाकर जांच करवानी होगी।
- परीक्षार्थी को कांच की पतली चूड़ियां पहनकर आने की अनुमति होगी।
- सादा कलावा, जनेऊ, जिसमें किसी प्रकार का मेटल ना हो।
- हवाई चप्पल (स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
- सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। इन अभ्यर्थियों को गहन जाँच के लिए परीक्षा केन्द्र पर दो घण्टा पूर्व उपस्थित होना होगा।
ड्रेस कोड जिसकी अनुमति नहीं है
पुरुष/महिला अभ्यर्थियों को जीन्स पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी। यदि अपवाद स्वरूप कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उसकी गहन जाँच (महिला अभ्यर्थी की जाँच महिला अधिकारी/कार्मिक द्वारा) करवाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाना आवश्यक होगा कि उसके पास किसी प्रकार का ब्लूटूथ आदि डिवाइसेज नहीं है। तत्पश्चात् परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा इस संबंध में अभ्यर्थी से वचन-पत्र भरवाया जायेगा।
- परीक्षार्थियों को मुख्यत: कलाई या स्मार्ट वॉच , ब्लूटूथ, कैलकुलेटर , मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी प्रकार का यंत्र जिससे कम्युनिकेशन किया जा सके या जो परीक्षार्थी को पेपर लीक करने में अनुचित मदद करे ऐसी हर वस्तु पर पाबंदी होगी। अत: जाँच एजेन्सी ड्रेस कोड की गहन जाँच करेगी।
- अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाले जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं है।
लेवल-2 अध्यापक भर्ती में सबसे अधिक विज्ञान-गणित के 1043 पद जबकि संस्कृत के 389 पद, हिंदी के 174 पद, अंग्रेजी के 221 पद और एसएसटी के 296 पद हैं। लेवल-1 में संस्कृत शिक्षा में 636 पदों और सामान्य शिक्षा में 5 हजार पदों पर भर्ती होगी।
क्या दी गई गाइडलाइंस
अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिये जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा।
अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्देशित करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोल

