Redmi Note 14 5G फोन 20 हजार से कम में खरीदें, जानिए ऑफर्स

0
14

नई दिल्ली। Redmi Note 14 5G: शाओमी की रेडमी नोट सीरीज के डिवाइसेज भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जाते हैं और ग्राहकों को Redmi Note 14 5G पर तगड़ी डील का फायदा मिल रहा है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से ग्राहक 20 हजार रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट तो मिल ही रहा है, साथ ही इसे बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 14 5G में Sony ट्रिपल कैमरा दिया गया है और दावा है कि इसमें सेगमेंट का सबसे ब्राइट AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर किया जा रहा है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। इस डिवाइस में AI पावर्ड Xiaomi HyperOS दिया गया है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑथेंटिकेशन के लिए दिया गया है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Redmi Note 14 5G को 20,998 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये तक छूट मिल रही है और डिवाइस की कीमत 20 हजार रुपये से कम रह जाएगी। इसके अलावा अन्य ऑफर्स का फायदा भी लिया जा सकता है।

ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए 18,400 रुपये तक की अधिकतम छूट का फायदा ले सकते हैं। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन टाइटन ब्लैक, मिस्टिक वाइट और फैंटम पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशंस
रेडमी फोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसमें 6GB, 8GB रैम और 128GB, 256GB स्टोरेज ऑप्शंस हैं। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी 5110mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।