Redmi Note 14 सीरीज के दो फोन हो गए सस्ते, जानें कीमत और ऑफर्स

0
28

नई दिल्ली। Redmi Note 14 Series Price : Xiaomi ने हाल ही में रेडमी की नोट 14 सीरीज के दो फोन्स Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G को नए कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। इन दोनों फोन्स को कंपनी ने 2000 रुपये तक के प्राइस कट के बाद पेश किया है।

बता दें कि Redmi Note 14 सीरीज को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और अब पुराने कलर वैरिएंट को भी 2000 रुपये की कटौती के साथ बेचा जा रहा है। अब इस सीरीज के दो मॉडल की कीमत में 2000 रुपये की कटौती देखी गई है। आइए डिटेल में जानते हैं कि कौनसे फोन की कीमत अब कितने रुपये रह गई है:

Redmi Note 14 Pro 5G की नई कीमत
Redmi Note 14 Pro 5G को कंपनी ने नए Champagne Gold वेरिएंट में पेश किया है जिसके 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत अब 22,999 रुपये हो गई है, बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 23,999 रुपये में पेश किया था। वहीं इसके 8GB + 256GB वैरिएंट का प्राइस अब 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बैंक डिस्काउंट के बाद आप इन दोनों वैरिएंट को 1000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं।

Redmi Note 14 Pro+ 5G की नई कीमत
Redmi Note 14 Pro+ 5G के 8GB+128GB वैरिएंट को नए Champagne Gold कलर वैरिएंट में 2000 रुपये के प्राइस कट के बाद 27,999 रुपये में बेचा जाएगा, बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया था। इसके 8GB+256GB वैरिएंट को 29,999 रुपये में बेचा जाएगा जिसे पहले 31,999 रुपये में पेश किया था। बैंक ऑफर के तहत 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है।

फीचर्स: Redmi Note 14 Pro 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है। इसमें 50MP का Sony IMX882 कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

वहीं Note 14 Pro+ 5G में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और 6200mAh बैटरी दी गई है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन्स में IP68 तक की वाटरप्रूफ रेटिंग, Android 15-बेस्ड HyperOS और लंबी अपडेट सपोर्ट की सुविधा है।