नई दिल्ली। रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने कहा है कि Redmi K40 स्मार्टफ़ोन 35.5 घंटे लगातार चल सकता है। उन्होंने Weibo पर एक इमेज शेयर की है जिसमें 10.5 घंटे तक फ़ोन चलने के बाद भी 64% बैटरी दिख रही है। इसके अलावा, MIUI सिस्टम फोरकास्ट के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन को 25 घंटे चलाने के बाद भी इसमें 64% बैटरी रहेगी। यानी फोन की बैटरी से कुल 37 घंटे चलने का दावा है।
इसके साथ ही इस स्क्रीनशॉट से यह भी मालूम चला है कि फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। जिसका रेसोल्यूशन 2400 x 1080 का हो सकता है। Redmi K40 के साथ कंपनी Redmi K40 Pro भी लॉन्च कर सकती है। दोनों फोन्स में होल-पंच डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर हो सकता है।रिपोर्ट्स कि माने तो रेडमी के40 सीरीज को कंपनी की रेडमी के30 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
कीमत: रेडमी के जनरल मैनेजर ने कुछ समय पहले इस फ़ोन की कीमत का भी खुलासा किया था। जिसके मुताबिक Redmi K40 की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 34,000 रुपये के आसपास होगी। यह कीमत बेस वेरियंट की होगी, वहीं एक वेरियंट प्रीमियम भी होगा जिसमें अधिक रैम के साथ अधिक स्टोरेज मिलेगा।

