RedMagic का 7500mAh बैटरी एवं 24GB रैम वाला गेमिंग फोन लॉन्च

0
11

नई दिल्ली। गेमिंग स्मार्टफोन की बात हो और RedMagic का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। कंपनी ने अब अपने पावरफुल स्मार्टफोन REDMAGIC 11 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर, दमदार बैटरी, और शानदार डिस्प्ले के चलते खास चर्चा में है।

RedMagic 11 Pro में 6.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95.3% है, जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है। कंपनी ने इसमें Star Shield Eye Protection 2.0, Magic Touch 3.0, और Wet Hand Touch Support जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शामिल की हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर नजर आती है।

पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन
RedMagic 11 Pro को Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से पावर दी गई है, जो फिलहाल बाजार का सबसे तेज प्रोसेसर माना जा रहा है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 GPU दिया गया है। फोन को 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फोन Android 16 बेस्ड REDMAGIC OS 11 पर रन करता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक स्मूद और कस्टमाइज्ड अनुभव देता है।

कैमरा सेक्शन
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फ्रंट में 16MP का OmniVision सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो स्क्रीन के अंदर फिट है यानी अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा। सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

साउंड और बैटरी
RedMagic 11 Pro में डुअल 1115K स्पीकर्स दिए गए हैं, जो दमदार स्टीरियो साउंड आउटपुट देते हैं। साथ ही इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मौजूद है, जो आजकल कई फ्लैगशिप फोन्स में नहीं मिलता।

फोन में 7500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे गेमिंग सेशन को आराम से संभाल सकती है। इसमें 80W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दोनों का सपोर्ट है। कंपनी ने इसे IPX8 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ पेश किया है। फोन का वजन 230 ग्राम है और यह 8.9mm मोटा है।

कीमत और उपलब्धता
REDMAGIC 11 Pro का बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत अमेरिका में 749 डॉलर (लगभग 66,500 रुपये) और यूरोप में 699 यूरो (लगभग 71,500 रुपये) रखी गई है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत अमेरिका में 999 डॉलर (लगभग 88,600 रुपये) और यूरोप में 999 यूरो (लगभग 1,02,000 रुपये) है।