नई दिल्ली। Realme ने हाल ही में खुलासा किया है कि कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme X7 Pro चीन में 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। खास बात है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को Dimensity 1000+ प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स की सुविधा दी जाएगी। पिछले दिनों यह स्मार्टफोन चीन की ऑनलाइन साइट पर स्पॉट किया गया था। जहां इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आई थी। वहीं अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हुआ है।
Realme X7 Pro की कीमत
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन Realme X7 Pro की कीमत से जुड़ी जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन कगी कीमत RMB 2,299 यानि लगभग 24,600 रुपये होगी। यह कीमत इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी। वैसे कंपनी इस स्मार्टफोन को और भी कई स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
Realme X7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme X7 Pro स्मार्टफोन चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था, जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 120Hz एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में सिंगल पंच होल कटआउट दिया जाएगा। डिवाइस के लेफ्ट पैनल में वॉल्यूम रॉकर और राइट पैनल में पावर बटन दिया गया है।
लीक्स के अनुसार Realme X7 Pro में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल होगा। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। जबकि दो सेंसर्स 2MP के होंगे। इस स्मार्टफोन वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी उपलब्ध होगी जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

