नई दिल्ली। रियलमी ने अपनी V सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme V11s 5G को लॉन्च कर दिया है। Dynamic RAM Expansion फीचर से लैस इस फोन को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 1399 युआन (करीब 16 हजार रुपये) है। डिजाइन के मामले में यह फोन इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी V11 5G से काफी मिलता है। कंपनी ने V11s 5G को ऑरोरा वॉयलेट और इग्नियस ऐश कलर ऑप्शन में पेश किया है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल दे रही है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है और इसमें थिक बेजल दिए गए हैं। रियलमी का यह फोन 6जीबी तक रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की खास बात है कि कंपनी इसमें 5जीबी तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी ऑफर कर रही है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

