नई दिल्ली। Realme कंपनी के नए P-Series के 5G स्मार्टफोन्स भारत में एंट्री के लिए तैयार हैं। अब इस लाइनअप को Flipkart पर टीज कर दिया गया है, जिससे साफ है कि लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है। इसी बीच, Realme P4 Pro 5G को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Geekbench पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ की-फीचर्स सामने आए हैं।
सामने आई Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, Realme P4 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन का मॉडल नंबर RMX5116 सामने आया है। इसका Snapdragon चिपसेट Adreno 722 GPU के साथ आएगा, जो स्मूद गेमप्ले और बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस यूजर्स को देगा। फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करेगा और इसमें 12GB तक रैम मिल सकती है।
परफॉर्मेंस के मामले में दमदार होगा फोनसिंगल-कोर टेस्ट में इस डिवाइस को 1216 पॉइंट्स मिले हैं, जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में इसे 3533 पॉइंट्स मिले हैं। ये स्कोर बताते हैं कि यह फोन मिड-रेंज या बजट सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme P4 Pro 5G को Midnight Ivy, Dark Oak Wood और Birch Wood जैसे प्रीमियम फिनिश में पेश किया जाएगा।
वहीं,रैम के मामले में 8GB और 12GB दोनों वेरिएंट्स मार्केट का हिस्सा बन सकते हैं, जिनमें से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव कर सकेंगे। बाकी स्पेसिफिकेशंस से फिलहाल पर्दा नहीं उठा है और वे अगले कुछ सप्ताह में सामने आ सकते हैं।
कीमत: वैसे तो कंपनी ने अब तक भारतीय मार्केट में इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन लीक के मुताबिक इस महीने के आखिर तक P-Series 5G भारत में पेश हो सकती है। साथ ही इसकी शुरुआती कीमत लगभग 16,000 रुपये के आसपास हो सकती है, जो इसे Xiaomi, Vivo और OPPO जैसे ब्रैंड्स के लिए बड़ा चैलेंज बना देगा और उन्हें मार्केट में कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

