नई दिल्ली। Realme ने अपनी GT7 सीरीज और Narzo 80 5G सीरीज पर स्पेशल जून ऑफर्स की घोषणा की है। ये ऑफर्स 24 जून से 27 जून तक के लिए वैलिड हैं, जिनमें बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कूपन ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस सब शामिल हैं। आइए आपको सेल में मिल रही डील्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme GT 7
Realme GT 7 में 7000mAh की Titan बैटरी दी गई है, जो 120W Ultra Charge सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 14 मिनट में 50 प्रतिशत और 40 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे TUV Rheinland 5-Star बैटरी सर्टिफिकेशन मिला है। इसके साथ है MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट और IceSense ग्रेफीन कूलिंग, जो इसे लंबे समय तक कूल बनाए रखती है। 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले वाले फोन को 3,000 रुपये तक बैंक या एक्सचेंज डिस्काउंट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठाकर इसे 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Realme GT 7T
GT 7T में MediaTek Dimensity 8400-MAX चिपसेट दिया गया है और इसमें वही 7000mAh Titan बैटरी, 120W Ultra Charge और IceSense कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसकी खास बात है इसमें शामिल Google Gemini AI मिलता है, जो AI Translator, AI Eraser 2.0 और AI Tools 2.0 जैसे स्मार्ट फीचर्स देता है। यह फोन 31,999 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 3,000 रुपये तक की छूट और 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है।
Realme GT 7 Dream Edition
खास डिजाइन वाले GT 7 Dream Edition को Aston Martin Formula One टीम के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें सिल्वर विंग्स एम्बलम, रेस-कार इंस्पायर्ड SIM इजेक्टर और कलेक्टर्स बॉक्स मिलते हैं। Aston Martin Racing Green कलर में मिल रहा यह फोन एक लग्जरी कलेक्टिबल है। इसमें GT 7 के सभी टॉप फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहक 5,000 रुपये तक की छूट और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI का फायदा लेकर इसे 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Realme GT 7 Pro
छूट पर मिल रहे GT 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। साथ में Adreno 830 GPU ग्राफिक्स और 5800mAh बैटरी के साथ 120W Ultra Charge सपोर्ट मिलता है। यह फोन 120Hz quad-curved LTPO डिस्प्ले और 6500 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता आता है। IP69 रेटिंग इसकी मजबूती को और बढ़ाती है और AI Ultra-clear Snap कैमरा में Motion Deblur और अंडरवाटर मोड भी मिलते हैं। इसे कूपन के साथ 8,000 रुपये के डिस्काउंट और 9 महीने की EMI के साथ 46,999 रुपये में खरीदा सकता है।
Realme Narzo 80 Pro 5G
Narzo 80 Pro 5G खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है और यह फोन 90FPS पर BGMI खेलने का एक्सपीरियंस देता है। इसका 6.7 इंच का HyperGlow डिस्प्ले 4500nits ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ आता है। इसके साथ 6000mAh बैटरी और 80W Ultra Charge दी गई है। कैमरा सेटअप में Sony IMX882 50MP सेंसर और Night Mode 2.0 जैसे AI फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस पर 2,000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट और 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 17,999 रुपये रह जाती है।

