Realme के ये Waterproof फोन 14 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

0
43

नई दिल्ली। अगर आप 15,000 रुपये से कम के बजट में अच्छा वाटरप्रूफ फोन खरीदना चाहते हैं तो Realme के ये दो फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। बारिश के मौसम में फोन का पानी में भीग जाना आम बात होती है। ऐसे में एक ऐसा फोन खरीदना अच्छा है जो पानी में जानें के बाद भी ख़राब नहीं हो। ये फोन 2 दिन चलने वाली बैटरी, 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स से लैस हैं।

हम यहां जिन फोन्स की बात कर रहे हैं वो Realme 14x 5G और Realme P3x 5G हैं। ये फोन्स रियलमी वेबसाइट पर शानदार डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। इन सस्ते फोन्स को अभी आप 2300 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Realme P3x 5G
Realme P3x 5G भारत में दो मेमोरी वैरिएंट में आता है। इसके 6GB+128GB वैरिएंट को अभी रियलमी की साइट पर 12,299 रुपये में और 8GB+128GB मॉडल 12,699 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन का लूनर सिल्वर वैरिएंट कलर बदलने वाले बैक के साथ आता है तो वहीं मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक वर्जन में वीगेन लेदर की फिनिश मिलती है।

Realme P3x 5G फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP68/69 रेटिंग भी दी गई है। यह पहला फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 SoC से लैस है। इसके साथ ही फोन में 8GB तक रैम और 10GB तक वर्चुअल रैम दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 6000mAh की बैटरी है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।

Realme 14x 5G
रियलमी 14x 5G के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये में ही बेचा जा रहा है। लेकिन आप 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा कर इसे 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

रियलमी 14x 5G 15 हजार रुपये से कम में IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस ऑफर करने वाला भारत का पहला फोन है। फोन में 6000mAh की बैटरी है। फोन Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। रियलमी 14x 5G फोन को IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिली हुई है।